दतिया। गुरुवार को युवा भाजपा नेता डॉ मिश्रा दोपहर 12ः00 बजे दतिया पहुंचे। जहां पर समाजसेवियों द्वारा दतिया नगर में राहत सामग्री वितरण की जा रही है उन स्थानों पर पहुंचे और समाजसेवियो के साथ बैठकर डॉ. सुकर्ण मिश्रा ने रोटियां सेकी और राहत सामग्री के पैकेट पैक करवाएं। इसके पश्चात डॉ सुकर्ण मिश्रा वार्ड क्रमांक 32 में पहुंचे जहां पर पूर्व पार्षद मुकेश यादव के द्वारा वार्ड के जरूरत मंद नागरिकों को राहत सामग्री वितरण की। साथ ही सभी को समझाईश दी कि वे लॉक डाउन का पालन करें। इस दौरान अमित महाजन, समाजसेवी दीपू सचदेवा, सतीश यादव, पुष्पेंद्र रावत, बृजेश यादव, अतुल भूरे चौधरी, सहित समाजसेवी और युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ना डरना है ना घबराना है हमें तो बस केरोना से जीतना है : डॉ सुकर्ण मिश्रा