टयूशन पढ़कर आ रहे छात्र पर ताना कट्टा, मारपीट की

भितरवार। ट्यूशन पढ़कर आ रहे छात्र पर युवक ने कट्टा ताना और मारपीट की। भितरवार के वार्ड नंबर 13 में रहने वाले हरदेव राजपूत (17) पुत्र सुघर सिंह राजपूत ने शुक्रवार की शाम पुलिस थाना भितरवार आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 मार्च 2020 को मेरा नितिन रावत भितरवार से आकांक्षा कोचिंग के सामने किसी बात को लेकर कहासुनी पर थोड़ा सा विवाद हो गया था। इसका मुझे अहसास हुआ तो मैंने तुरंत माफी भी मांग ली थी। इसके बाद 20 मार्च शुक्रवार की शाम लगभग 4ः30 बजे में अपने साथी रोहित सिंह यादव, अनंत सिंह यादव, जयदीप सेन और गिर्राज यादव आदि के साथ ट्यूशन पढ़कर काली माता मंदिर रोड से घर जा रहा था तभी रास्ते में हरविंद्र सिंह गुर्जर, अनूप गुर्जर, नागेश रावत, अमन पटेल आदि मुझे रास्ते में मिले और गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो चारों लोगों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मेरे साथ मौजूद साथियों द्वारा बीच-बचाव करने की काफी कोशिश की, लेकिन इसी दौरान अमन पटेल ने मेरी कनपटी पर कट्टा तान दिया और धमकी दी कि तूने अगर पुलिस में रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार देंगे। फरियादी हरदेव राजपूत की रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।