थरेट । इन्दरगढ़ तहसील के ग्राम दभैरा में गुरुवार सुबह किसान माधौप्रसाद पटसारिया की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पटसारिया टीवी पर आने वाले धार्मिक धारावाहिक रामायण को देखने के लिए टीवी का प्लग बिजली बोर्ड में लगा रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई । पटसारिया संगीत के प्रसिद्ध कलाकार भी थे। हनुमान जयंती पर भी उन्होंने मंदिर पर अकेले ही संकीर्तन किया था। उनके निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम संस्कार में परिजनों ने लॉकडाउन का पालन किया और आसपास निवासरत किसी नाते रिश्तेदार को भी नहीं बुलाया। उनके पुत्र अरुण कुमार एवं रमाशंकर सहित दो चार अन्य लोगों ने मुक्तिधाम पहुंचकर दाह संस्कार किया गया।
बिजली करंट लगने से दभैरा में किसान की मौत
• JAVED KHAN