लॉकडाउन में स्कूली बच्चे घर बैठे कर रहे पढ़ाई,मोबाइल ग्रुप के माध्यम से शिक्षक देते हैं होमवर्क

दतिया । कोरोना के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। इसके लिए विशेष प्रयास कर जन शिक्षा केंद्र स्तर पर कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों एवं उनके पालकों के मोबाइल नंबर एकित्रत कर कक्षा बार अलग अलग ग्रुप बनाए गए हैं। इनके माध्यम से बच्चों को घर बैठे अध्ययन कार्य कराया जा रहा है। जिला परियोजिना समंवयक सर्व शिक्षा अभियान अशोक त्रिपाठी ने बताया, कि प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र स्तर पर बनाए गए ग्रुप में में अभी तक 12 हजार बच्चों ने सहभागिता कर ली है। जिन्हें प्रतिदिन होमवर्क दिया जाता है जो वह घर पर बैठकर ही कर रहे है। बच्चों के होमवर्क को शिक्षक द्वारा ग्रुप पर ही नियमित रुप से चैक भी किया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग सम्बंधित जनशिक्षक द्वारा की जाती है। जिले में जूम एप सभी शिक्षकों द्वारा डाउनलोड किया गया है । इस एप्प के माध्यम से ही सर्व शिक्षा अभियान द्वारा अपने अमले के साथ आवश्यकता अनुसार बैठकें आयोजित की जा रही है। दतिया जिले के जनशिक्षा केंद्र बसवाहा द्वारा की जा रही गतिविधियां न सिर्फ पूरे जिले में प्रथम स्थान पर है। बल्कि प्रदेश स्तर पर जिले की ओआईसी मंजू राजोरिया द्वारा भी इन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया गया । बसवाहा के जनशिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों को मॉडल के रूप में मानते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में लागू करने की सिफारिश भी की गई है । इस संबंध में बसवाहा के जनशिक्षक प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि छात्रों की रूचि के कारण ही हमारा जनशिक्षा केंद्र यह सफलता हासिल कर सका है।


Popular posts
लॉकडाउन / भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने एक दूसरे की टैगलाइन का मजाक बनाकर ट्वीट किए, यूजर्स ने कहा- मजा आया, इसे जारी रखें
Image
रात में भी रख रही पुलिस नजर
लॉकडाउन / भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने एक दूसरे की टैगलाइन का मजाक बनाकर ट्वीट किए, यूजर्स ने कहा- मजा आया, इसे जारी रखें
Image
लॉकडाउन 2 हफ्ते बढ़ेगा, घोषणा का इंतजार / केजरीवाल का दावा- प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला ले लिया; मोदी ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा- जान है तो जहान है
Image