दतिया। आपस में दूरियां बनाएं रखें, हर एक घंटे बाद, परमीशन लेकर, साबुन से हाथ धोते रहें। मुंह पर मास्क लगाकर रखें, और आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर, आयुर्वेद दवाईयों का सेवन करें। उक्त विचार जिला जेल दतिया में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर जिला आयुष विभाग के तत्वावधान में बंदियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाई वितरण कार्यक्रम में बन्दियों को जागरुक करते हुए डॉ. आलोक सोनी ने व्यक्त किए। जेल अधीक्षक पीएस बरेड़िया ने सभी बंदियों से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने व दूरी बनाकर रहने की समझाइश दी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आनंद खरे ने बंदियों को जानकारी देते हुए कहा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आज हम आपको समशनी बटी, त्रिकूट चूर्ण, अणु तेल दे रहे हैं। इसे सभी भाई पांच दिन उपयोग करें। यह दवाई आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगी। और कोरोना से बचाव करने में मदद करेगीं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. आलोक श्रीवास्तव, जेल चिकित्सक डॉ. बृजेन्द्र सिंह, ने कुछ चुनिंदा केदियों को सभी से दवाई बंटवाई। इस अवसर पर जेलर ममता नारवे, प्रियोत्तमा भूरिया, प्रभात बोद्ध सहित जेल स्टाफ उपस्थित था।
कैदियों में कोरोना से बचाव के लिए बाटी दवाईयां