थरेट। थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम परसोंदा गुर्जर में शार्ट-सर्किट के कारण खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में करीब 3 बीघा में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर इंदरगढ़ तहसीलदार ने फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर पहुंचाया। इसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार ग्राम परसोदा गुर्जर में किसान नंदकिशोर रजक पुत्र सुखदीन के खेत के पास लगी डीपी से निकली चिंगारी वहां खड़ी फसल पर जा गिरी। इससे देखते ही देखते फसल ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली की आसपास के लोग घबरा गए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन सफल न होने पर फायर ब्रिगेड बुलाने के लिए सूचना संबंधितों को दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में नंदकिशोर एवं शिवपाल रामवीर सिंह की 3 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई।
डीपी से निकली चिंगारी से 3 बीघा फसल जलकर राख