यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन

यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन


भितरवार। भितरवार विकासखंड के ग्राम सुखना खिरिया में स्थित हनुमान मंदिर पर पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत द्वारा आयोजित कराई गई श्रीमद भागवत सप्ताह का समापन सोमवार को किया था तथा मंगलवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें रावत परिवार के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने पंडित कमल किशोर शास्त्री हक्के गुरु के सानिध्य में हवन पूजन कर यज्ञ में आहूति डालकर पुण्य लाभ लिया। मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 35 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।


हवन यज्ञ पूजन के उपरांत कमल किशोर शास्त्री ने कहा कि लोग भक्ति मार्ग से जुड़े और सत्कर्म करें। उन्होंने हवन यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है और व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। जिस प्रकार भागवत श्रवण करने से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है, उसी प्रकार हवन पूजन से मनुष्य के अंदर आए सारे विकार दूर हो जाते हैं। मंगलवार को आयोजित भंडारे में क्षेत्र के लगभग 30 से 35 हजार श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। भंडारे में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए आसपास के गांव के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर करैरा के पूर्व विधायक करण सिंह रावत, भितरवार मंडी के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रावत, नवल सिंह रावत, महेश सिंह रावत, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश रावत, गोपाल सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह रावत, रविन्द्र सिंह रावत, प्राण सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।