वैष्णोदेवी धाम यात्रा समिति की बैठक सम्पन्न

वैष्णोदेवी धाम यात्रा समिति की बैठक सम्पन्न


दतिया । भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक युवा नेता डॉ. विवेक मिश्रा ने रविवार को राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर ली। इसके बाद मां वैष्णो देवी धाम यात्रा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जानकारी दी गई कि मां वैष्णो देवी धाम यात्रा 7 मार्च को रात साढ़े नौ बजे मालवा एक्सप्रेस से जम्मू कटरा के लिए रवाना होगी । बैठक में डॉ. मिश्रा ने समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहाकि यात्रा आनंदमय संपन्न हो इसके लिए साथ में जाने वाले अपने मित्रों एवं साथियों का ध्यान रखें। बैठक में ओमप्रकाश बिजपुरिया, हरिओम यादव, भगवान सिंह कुशवाह, भूरे चौधरी, विपिन आनन्द, सतीश यादव, धर्मेंद्र गुर्जर, पुनीत टिलवानी, राहुल गुर्जर आदि मौजूद रहे।