तेज हवा और बेमौसम बारिश से खेतों में लेटी फसल
भितरवार। शनिवार को भितरवार क्षेत्र में देर शाम को अचानक तेज हवा के साथ हुई बेमौसम बारिश ने अन्नदाता को दुखी कर दिया। आसमान से बरसे पानी और तेज हवा से खेतों में पकने के लिए खड़ी फसल को धराशायी कर दिया। इससे किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। मौसम की मनमानी की वजह से किसान रोने को मजबूर हो गए और प्रकृति को कोसते नजर आए। इधर डबरा शहर में शनिवार देर रात 20 से 25 मिनट बारिश हुई। इससे सड़कों पर गड्ढों में पानी भर गया थे।
उल्लेखनीय है कि डबरा, भितरवार विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में गेहूं की फसल पकने की स्थिति में है। शनिवार को शाम 7 बजे के आसपास तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। इससे अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाए बैठे किसानों को काफी झटका लगा। रविवार सुबह अपने अपने खेतों में फसल देखने पहुंचे किसानों ने जब फसल को खेत में धराशायी हुई गेहूं की फसल को देखा, तो अपने माथे पर हाथ रख कर भाग्य को कोसते हुए दिखाई दिए। कुछ किसानों की आंखों में आंसू आ गए। किसानों का कहना है कि अब गेहूं की बालियों में झिरी पड़ जाएगी इससे दाना नहीं बनेगा और उत्पादन अच्छा नहीं होगा। इस संबंध में सेकरा गांव के किसान बृजेश भार्गव ने बताया कि हमारे गांव तथा आसपास के ग्राम चरखा, इकहरा, गड़ाजर, सेकरा, सिरसा, भानगढ़ तथा छीमक आदि गांवों में सैकड़ों बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल तेज हवा के साथ बरसे पानी से प्रभावित हुई है।
जिले में कहीं से भी फसलों को नुकसान नहीं है। जहां खेतों में फसल लेट गई, वो अभी छोटी है, बाली नहीं आई है। इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ है।
एके बरोनिया
कृषि संचालक, ग्वालियर।