स्वदेशी जागरण मंच जलाएगा चीनी सामान की होली

स्वदेशी जागरण मंच जलाएगा चीनी सामान की होली


ग्वालियर / स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीन के भारत विरोधी रूख को देखते हुए चीनी सामान लेने का बहिष्कार करेगा। इसके साथ ही प्रतीक स्वरूप होलिका दहन में चीनी सामान की महाराज बाड़े पर होली जलाई जाएगी। यह निर्णय स्वदेशी जागरण मंच की बैठक में लिया गया।


बैठक में मध्यभारत प्रांत के संगठन केशव दूबोलिया ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच ने बताया कि चीन भारत के साथ 44 प्रतिशत व्यापार करता है। वह हमारे देश से पूंजी कमाता है और हमारे खिलाफ ही उसका इस्तेमाल करता है। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच ने आव्हान किया है कि शहरवासी चीनी एप, और चीनी सामान का बहिष्कार करें। बैठक में डॉ लोकेन्द्र सिंह कामर, केसी शर्मा, राकेश शर्मा, डॉ नवीन दुबे, देवेश थापक, एके सरकार आदि उपस्थित थे।