सुरक्षा के घेरे में रहे केन्द्र, भितरवार के मॉडल स्कूल में ओटी की जुगाड़ करते रहे छात्र

सुरक्षा के घेरे में रहे केन्द्र, भितरवार के मॉडल स्कूल में ओटी की जुगाड़ करते रहे छात्र


डबरा। 12वीं परीक्षा का हिंदी पेपर देकर परीक्षा हॉल से बाहर निकले छात्रों के चेहरे खुशी चमकते नजर आए। इससे ऐसा लगा कि पेपर अच्छा हल करने में सफ रहे हैं। पेपर 3 घंटे का था, वह अधिकतर छात्रों ने समय से पहले की हल कर लिया था। डबरा और भितरवार के 22 सेंटरों पर दर्ज 5501 छात्रों में 5296 छात्र परीक्षा देने पहुंचे। 205 छात्र अनुपस्थित रहे।


12वीं परीक्षा के लिए डबरा विकासखंड में 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जहां छात्र समय से पहले ही पहुंच गए थे। स्कूलों के बाहर चेकिंग प्वॉइंट बनाए गए थे, जहां छात्रों की चेकिंग की गई, उसके बाद उनको प्रवेश दिया गया। इन 13 सेंटरों में शहर के कन्या विद्यालय को अतिसंवेदनसील सेंटर माना गया और यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। जहां मौजूद पुलिसककर्मियों का दल कड़ी नजर जमाए बैठा रहा। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों के चेहरे खुश मिजाज नजर आए। जब कुछ परीक्षार्थियों से चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि पहला पेपर तो उनकी उम्मीद के अनुसार ही आया है। उन्होंने जो पढ़ा, उसी के अंदर प्रश्न आए, जो आसानी से हल हो गए थे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग के दल सेंटरों का औचक निरीक्षण करते रहे।बीआरसी धर्मेद्र पाठक ने बताया कि 12वीं परीक्षा के पहले हिंदी के पेपर में एक भी नकल का प्रकरण सामने नहीं आया है। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भितरवार में तहसीलदार कुलदीप दुबे ने नाराजगी जाहिर की।


 

मॉडल स्कूल के बाहर जमी रहीं छात्रों की भीड़


परीक्षा देने से पहले छात्रों की भीड़ भितरवार के मॉडल स्कूल सेंटर पर जमी नजर आई। वहां बाहर से वस्तुनिष्ट प्रश्न (ओटी) का गुणाभाग लगाते कुछ लोग दिखे। इधर तहसीलदार कुलदीप दुबे ने भी निरीक्षण के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी परीक्षा में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। भितरवार विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 9 परीक्षा केंद्रों पर कुल दर्ज हायर सेकंडरी के 2162 छात्रों में से 2084 छात्रों ने पहले प्रश्न पत्र हिंदी का पेपर दिया। इसमें 78 छात्र गैरहाजिर रहे। बीआरसी अनवार खान द्वारा चीनोर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, तो वहीं सहायक उप-संचालक शिक्षा पुष्पा ढोडी द्वारा भितरवार क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। पहले प्रश्न पत्र के दौरान किसी भी प्रकार का कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया।


 

यह बोले छात्र


पहला पेपर अच्छा रहा। अब आगे के पेपरों की तैयारी में जुटना है। अगर इसी तरह से पेपर आए तो उम्मीद है अच्छी परसेंट के साथ रिजल्ट आएगा।


पूनम झा, छात्रा, निवासी डबरा।


पेपर के लिए 3 घंटे का समय था। लेकिन उम्मीद के अनुसार पेपर अच्छा आया। इसलिए समय से पहले ही हल कर लिया था। ऐसे ही पेपर आएंगे तो बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा।


किरण कुशवाह, छात्रा निवासी डबरा।


ये पेपर तो ठीक रहा अब आगे के पेपरों की चिंता है। इसलिए पूरा ध्यान उन पर है। इस बार तैयारी अच्छी की है। इस बार तैयारी अच्छी की है।


भावना शिवहरे, छात्रा निवासी डबरा।


मैंने तो अपना पेपर दो घंटे में ही हल कर लिया था। निबंधों में समय लगता है। इसलिए पूरी प्लानिंग के साथ पेपर हल किया तो समय से पहले ही हो गया।


प्रहलाद धाकड़, छात्र निवासी डबरा।