सूफी संतों ने दिया देश में भाईचारे का पैगाम
ग्वालियर / सूफी संतों ने देश में भाईचारे का पैगाम दिया है। बुराई का बदला नेकी से और दुश्मनी का बदला दोस्ती से करने की सीख दी है। इन सीखों के जरिए ही हम देश में अमन और शांति स्थापित कर सकते हैं। यह बात दरगाह हजरत ख्वाजा खानून के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी ने कही।
ख्वाजा गरीब नवाज के 808 वें उर्स के समापन पर विशेष दुआ की। इससे पूर्व सुबह संदल पोशी, सलाम व शजरा ख्वानी हुई। इसके बाद कब्बाली का आयोजन किया गया जिसमें सलीम झन्कार , फरीद खानूनी और अन्य लोगों मजलिश पेश की। इस दौरान विभिन्न शहरों से ख्वाजा खानून के लिए चादरें भेजी गईं। कार्यक्रम में साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन, अशोक जादौन, जितेन्द्र जादौन, शफीक खान आदि ने उपस्थित थे।