स्कूल परिसर में गिरा 11 के वी का लाइन, बाल-बाल बचे बच्चे
इंदरगढ़। क्षेत्र के ररुआ जीवन गांव स्थित प्राथमिक स्कू ल के ऊपर से निकली 11 के वी का तार टूटकर परिसर में गिर गया। जिस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जिस समय यह तार गिर उस समय स्कू ल के बच्चे कक्षा में थे यदि वह परिसर में होते तो निश्चित ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उधर प्राचार्य ने इस संबंध में कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी, लेकि न इसके बावजूद भी इन तारों को ठीक नहीं कराया गया।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कू ल के ऊपर से 11 के वी की लाइन गई हुई है। वहीं वर्तमान में यह तार ढीले हो गए थे इसके चलते प्राचार्य एमएस भगत की ओर से कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से कहा गया लेकि न उनकी ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे इन तारों में स्पार्किंग हुई और एक तार टूटकर परिसर में गिर गया। उधर, इसके बाद स्कू ल स्टाफ ने इसकी जानकारी बिजली कंपनी को दी तब जाकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद कराई। वहीं यदि परिसर में बच्चे होते तो निश्चित ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
इनका कहना है
कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को बताया गया कि यह तार ढीले है इन्हें ठीक कराया जाए लेकि न उनकी ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को तार टूटकर परिसर में गिर गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा।
एमएस भगत, प्राचार्य