सिकरौदा तिराहे पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

डबरा। बिलौआ थाना क्षेत्र के सिकरौदा तिराहे पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। फरियादी वीरेन्द्र शर्मा (72) पुत्र शीतल प्रसाद निवासी ग्राम इटायली पीएस मौ जिला भिंड ने बताया कि उसका भतीजा अनिल शर्मा (30) बुधवार को दोपहर 3 बजे बाइक से अपने गांव की ओर आ रहा था। सिकरौदा तिराहा पर पहुंचते ही सामने की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 11- जीबी- 5570 के चालक ने भतीजे की बाइक को टक्कर मार दी। इससे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। फरियादी ने शनिवार को थाने पहुंचकर आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।