शराब के लिए रुपये नहीं देने पर युवक से की मारपीट

शराब के लिए रुपये नहीं देने पर युवक से की मारपीट


डबरा। मोहना थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दो लोगों ने मिलकर एक युवक से मारपीट की। फरियादी दीपक (40) पुत्र रामचरण निवासी मोहना ने बताया कि वह शनिवार को रात 9.40 बजे बस स्टैंड पर खड़ा था। तभी शाकिर खान और पप्पन खान मेरे पास आ गए और राब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब मैंने रुपये देने से मना कर दिया तो दोनों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रात को थाने पहुंचकर फरियादी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।