सार्वजनिक क्षेत्र में पं.शर्मा के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता

सार्वजनिक क्षेत्र में पं.शर्मा के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता


सेवढ़ा। सर्वब्राहम्मण समाज सेवढ़ा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एडवोकेट पं. रमेश शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में पारित शोक प्रस्ताव में पं.शर्मा द्वारा समाज के उत्थान में दिए गए योगदान को सराहते हुए उनके कार्यकाल में समाज को मिली सामुदायिक भवन की सौगात को उल्लेखनीय बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाज के उपाध्यक्ष भानुप्रकाश पाठक द्वारा किया गया।


इस दौरान ब्राहम्मण समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पं. शर्मा के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संस्मरण सुनाएं। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष रामसेवक पुजारी, गांधी पुस्तकालय समिति अध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश पाठक, पार्षद मनमोहन दीक्षित, धीरज महते, डॉ. राजेंद्र पाराशर, संतोष कुमार शर्मा, संजय शर्मा, रवि नोनेरिया, जनवेद शर्मा, सुरेंद्र तिवारी, प्रवीण गोस्वामी, रमाशंकर पाठक, अरुण तिवारी, राजकुमार शर्मा, जयशंकर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।