रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने सवारियों से भरी वैन को मारी टक्कर
पिछोर। पिछोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डी-17 नहर मैन रोड पर एक रेत से भरी अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सवारी ईको गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे ईको वैन में बैठी सवारियां घायल हो गई। ईको वैन के चालक श्याम चौरसिया ने बताया कि वह सुंदरपुरा से अपने घर बिलौआ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कुछ सवारियां चोटिल हो गई हैं। घटना के बाद चालक ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचकर आवेदन दिया।