रेत का अवैध उत्खनन नहीं हुआ बंद तो उतरेंगे सड़कों पर
दतिया। कांग्रेस कमेटी सुनील तिवारी ने अपने निवास पर प्रेसवर्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों पर रेत का अवैध उत्खनन करवाने के आरोप लगाए।
उन्होने कहा कि बड़गौरा, हिनौतिया, डंगराकुंआ, रेत खदान थाना प्रभारियों के सरंक्षण में संचालित हो रही है। जिसकी सूचना मेरे द्वारा कलेक्टर और एसडीएम को वाटसअप के जरिए दी गई थी। उन्होने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहे हैं। शासन के निर्देशों की अव्हेलना की जा रही है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन अपने रवैये में बदलाव करे। अगर रवैये में बदलाव नहीं किया गया। तो आमजनता के हितों को देखते हुए वे सड़क उपर उतकर प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के खिलाफ संबधित थानों का घेराव करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होने एसडीएम पर पैसे लेकर रेत के डंपर व टैक्टर छोड़ने का भी आरोप लगाया।