प्यार का इजहार कर संबंध बनाता रहा, दूसरी जगह कर ली शादी

प्यार का इजहार कर संबंध बनाता रहा, दूसरी जगह कर ली शादी


ग्वालियर। प्यार का इजहार कर एक युवक ने संबंध बनाए। इसके बाद लगातार गलत काम करता रहा। अभी 29 जनवरी 2020 को युवक ने शादी कर ली। जब युवती को पता लगा तो वह उसके घर पहुंची तो आरोपित ने मारपीट कर भगा दिया। घटना मोहना के डाडा मोहल्ला की है। पीड़िता ने मोहना थाने में मारपीट व जबरदस्ती करने की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।


मोहना के डाडा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय युवती की दो बहनों की शादी हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ अकेली रहती है। कुछ समय पहले उसकी दोस्ती शिवहरे कॉलोनी निवासी सोनू खटीक से हुई थी। सोनू की मोहना में ही मीट की दुकान है। वर्ष 2018 में एक दिन जब उसकी मां मजदूरी पर गई थी तभी सोनू उसके यहां पहुंच गया। उसने उससे प्यार का इजहार किया और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार उसके साथ ऐसा करता रहा। पर अभी युवती को पता लगा कि 29 जनवरी 2020 में सोनू की शादी हो गई है। उसने उसे फोन किया तो उसने शिवपुरी करोंधी कॉलोनी में युवती की बहन के यहां मिलने की बात कही। पीड़िता वहां पहुंची तो सोनू आ गया और धमकाया कि अब उसकी शादी हो चुकी है। इसके बाद मारपीट कर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत मोहना थाने में की। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।