पुरानी मंडी में सब्जी और फलों की 96 दुकानों की निकाली लॉटरी अन्य मदरसा रोड़ पर कीं शिफ्ट
डबरा। ओवरब्रिज के नीचे लगने वाली दुकानों को प्रशासन ने पूरी तरह से हटा दिया है। इन दुकानदारों को पुरानी मंडी परिसर और मदरसा रोड पर जगह उपलब्ध कराई गई है। दुकानों का आवंटन करने के लिए एसडीएम राघवेंद्र पांडेय और नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया ने पुरानी मंडी परिसर में दुकानदारों को लॉटरी सिस्टम से दुकानों का मौखिक आवंटन किया। 96 दुकानों की लॉटरी निकाली गई। इनमें 35 फलों की दुकानें शामिल हैं। जिनको आवंटन किया गया, उनकी दुकानों की नंबरिंग कर चूना डाला गया। इसके अलावा ब्रिज के नीचे जो अन्य सामान की दुकानें लगती थीं, उनको मदरसा रोड पर शिफ्ट करा दिया गया है। आवंटन किए जाने के बाद अन्य दुकानों की लिस्टिंग की गई और दुकानदारों को बुलाकर सामान शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के बाद अधिकतर दुकानदारों ने सामान शिफ्ट कर लिया है। दुकान आावंटन को लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों को जो जगह आवंटित की गई है वह अस्थायी है। इसे मौखिक आदेश के तौर पर दिया गया है।
ओवर ब्रिज के नीचे मिली दुकान तो जब्त होगा सामान, लगेगा जुर्माना
दुकान आवंटन के बाद नगर पालिका प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि अगर ओवरब्रिज के नीचे कोई दुकान या ठेले लगे मिले, तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही दुकानदार पर जुर्माना लगाएंगे। आमजन की सुविधा और जाम की समस्या को दूर करने सहित जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दुकानें आवंटित की गई हैं। इसके बाद भी अगर दुकान ओवरब्रिज के नीचे लगी, तो कार्रवाई होना तय है। इसे देखने के लिए नगर पालिका की टीम लगातार निरीक्षण करेगी। इसके अलावा ओवरब्रिज के नीचे जो मलवा पड़ा है, उसे भी मंगलवार की सुबह से हटवाए जाने का काम किया जाएगा। इससे वहां आने जाने वालों को कोई परेशानी नहीं हो।
दुकानों का आवंटन किया गया है। सभी दुकानदारों को बुलाकर उनके सामने लॉटरी निकाली गई। इसको जो जगह मिली है वह वहां अपनी दुकान लगा सकेगा।
राघवेंद्र पांडेय, एसडीएम, डबरा।
लॉटरी सिस्टम के माध्यम से 97 दुकानों का आवंटन किया गया है। इनको जो जगह दी गई है वह अस्थायी है, जिसे मौखिक आदेश के आधार पर दी गई है। ओवरब्रिज के नीचे अब अगर दुकान लगी मिली, तो सामान जब्त किया जाएगा। साथ ही जुर्माना लगाएंगे।
प्रदीप भदौरिया, सीएमओ, नगर पालिका डबरा।