पुलिस व नपा की टीम देखते ही ठेले लेकर भागे सब्जी और फल विक्रेता
डबरा। शहर के ओवरब्रिज के नीचे दुकानें लगाने वाले और खड़े होने वाले हाथठेलों चालकों को प्रशासन से सख्त चेतावनी दी थी कि दुकानें आवंटित कर दी गई है। इसके बाद भी अगर ओवरब्रिज के नीचे दुकानें लगी मिलीं या फल व सब्जी के ठेले नजर आए, तो उनको जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस चेतावनी के बाद भी जब ओवरब्रिज के नीचे सब्जी व फलों के हाथ-ठेले लगे मिले तो शहर पुलिस व नगर पालिका की टीम ने सबको बाहर का रास्ता दिखाया। पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों को देखकर दोपहर व शाम के समय भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद नगर पालिका सीएमओ और सिटी थाने के उप-निरीक्षक संतोष विश्वकर्मा ने दुकानदारों को फिर चेतावनी देकर कहा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। जो नहीं करेगा उस पर कड़ी 0कार्रवाई की जाएगी। इधर हाथ ठेले वाले पुलिस व नपा की टीमों के जाने के बाद फिर जा खड़े हुए तो उन्हें शाम के समय पहुंचकर भगाया गया।
गौरलतब है कि कुछ दिन पहले तक ओवरब्रिज के नीचे करीब 150 से 200 हाथठेला और इतने ही साज सज्जा व श्रृंगार की दुकानों का बाजार सजता था। इस जगह पर फिलहाल साफ सफाई नजर आ रही है। जहां सुबह के समय ओवरब्रिज के नीचे पड़े मलबे को हटाने के लिए नगर पालिका की थ्रीडी चलती रही।
दुकानें आवंटित फिर भी मंडी में सन्नाटा
प्रशासन ने ओवरब्रिज के नीचे दुकाने लगाने वाले दुकानदारों को मंडी परिसर में दुकानें आवंटित कर दी हैं, जो मौखिक आदेश से अस्थायी रूप से दी गई है। इनमें 97 दुकानें सब्जी व 35 दुकानें फलों के लिए दी गई हैं। किसकी जगह कौन सी रहेगी। इसकी नंबरिंग भी प्रशासन ने मंडी परिसर में सोमवार को तत्काल कराई थी। लेकिन मंगलवार को मंडी परिसर में एक भी दुकान लगी नजर नहीं आई। दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। इधर साज-सज्जा व श्रृंगार की दुकानें जो ओवरब्रिज के नीचे लगती थीं, उन्हें मदरसा रोड पर लगाने के लिए कहा है। फिलहाल दुकानदारों ने दुकान हटाकर मदरसा रोड पर सामान तो रख लिया है, लेकिन दुकानें कब तक सजेंगी यह कहा नहीं जा सकता।
थ्रीडी से हटाया मलबा लोगों को मिली राहत
ओवरब्रिज के नीचे पिछले कई दिनों से मलवा पड़ा था। इसे मंगलवार को थ्रीडी चलवाकर हटा दिया गया है। मलवा हटाने के लिए करीब 11 बजे नगर पालिका के अधिकारी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटवाया। इस दौरान जो पुरानी दुकाने के बांस आदि लगे थे, उनको तोड़ा गया। अब जल्द ही नगर पालिका पार्किंग के रूप में जगह को सुरक्षित करेगी। ब्रिज के नीचे से गुजरने वाले लोगों को फिलहाल राहत मिल गई है। जहां पिछले दिनों तक पैदल चलना मुश्किल तक था वहां से कार आदि भी आसानी से निकलती नजर आईं।
हमने ओवरब्रिज के नीचे से दुकानों को हटवाकर उसका मलवा भी हटवा दिया हैं। अब ओवरब्रिज के नीचे कोई दुकान या हाथठेला नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप भदौरिया, सीएमओ, नगर पालिका, डबरा।
हमने दुकानदारों को दुकाने आवंटित करा दी है। उनकी नंबरिंग भी कर दी है। इसके बाद भी अगर कोई ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाई गई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
राघवेंद्र पांडेय, एसडीएम, डबरा।