फेसबुक हैकरों के निशाने पर, यूजर परेशानी में

फेसबुक हैकरों के निशाने पर, यूजर परेशानी में


शिवपुरी। जिले में फेसबुक यूजर इन दिनों अजीब परेशानी से गुजर रहे हैं। चर्चित, साधारण और महिलाओं सहित अन्य यूजर की फेसबुक आईडी हैक करने के बाद मैसेंजर के माध्यम से रुपये मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। थानेदार से लेकर इंजीनियर और महिलाएं तो निशाने पर आ चुकी हैं, अब एडवोकेट संजीव बिलगैंया को भी मैसेंजर के माध्यम से संदेश मिला है कि इलाज के लिए पैसे खाते में डाल दें। दरअसल भोपाल में रहने वाले इंजीनियर अरुण कुमार गोयल की आईडी को हैक करने के बाद संजीब को मैसेज भेजा गया कि इलाज के लिए पैसे की जरूरत है। 10 हजार रुपये खाते में डाल दें। आए दिन हो रही इस तरह की हैकिंग के बारे में जानकारी रखने के कारण एडवोकेट संजीव तत्काल समझ गए कि यह आईडी हैक कर ली गई हैं और मैसेज हैकर ने भेजा है। उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए हैकर से मैसेज का आदान प्रदान किया और यह जानने के लिए कि हैकर किस तरह पैसे वसूलते हैं। उन्होंने एकाउंट नंबर मांगा तो उन्हें एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया। किसी सुखवीर नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर हैकर ने देते हुए एक खाता नंबर देकर उसमें तत्काल राशि डालने को कहा। जब संजीव ने राशि कब तक लौटाने को कहा तो शाम तक वापस करने की बात कही गई।


कोतवाली में की शिकायत


अक्सर आईडी हैक होने के बाद यूजर चुप रह जाते हैं कानूनी सहारा नहीं लेते जिससे समय रहते इस तरह के हैकर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाते लेकिन कानून के बारे में खासी जानकारी रखने वाले एडवोकेट संजीव ने कोतवाली पुलिस में आवेदन दे दिया। उन्होंने सारी बात विस्तार से उल्लेखित करते हुए पुलिस को यह आवेदन सौंपा हैं। कोतवाली पुलिस ने हैकर द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से उन तक पहुंचने की बात कही है। संजीव ने लिखा कि हर यूजर अलर्ट नहीं रहता। किसी के भी साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है। उन्हें बचाने के लिए मेरे साथ हुए मैसेज के आदान प्रदान को गंभीरता से लेकर जांच की जाए। जिससे हैकर पकड़ में आ सके।


 

रुपये ही नहीं अनर्गल मैसेज भी भेज रहे


फेसबुक आईडी हैक कर मैसेंजर के जरिए रुपये ही नहीं मांगे जा रहे, बल्कि कई महिलाओं की आईडी हैक कर ली गई है। उनकी आईडी हैक करके फेसबुक फ्रेंड को मैसेज भेजे गए।


अब तक यह लोग आए निशाने पर


मानव वेलफेयर सोसायटी के राजेश ठाकुर की आईडी हैक कर ली गई थी। उनके दोस्तों को मैसेज भेजकर रुपये मांगे गए थे।


महेन्द्र कंथरिया बस ऑपरेटर हैं। इनके पास भी मैसेज भेजकर राशि खाते में डालने को कहा था।


थाना प्रभारी रविन्द्र सिकरवार की आईडी हैक कर ली गई। कुछ लोगों को मैसेज पहुंचे कि खाते में पैसे डाल दें।


-कांग्रेस नेता रमन गोयल की आईडी हैक कर लोगों से पैसे की मांग की गई थी।