पशु उपचार स्थल ना बनाने वाली पंचायतों को नोटिस जारी होंगे
दतिया। उन ग्राम पंचायतों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा, जिन्होंने धन राशि प्राप्त करने के बावजूद पशु उपचार स्थल नहीं बनवाए हैं। इन ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी करने के आज यहां हुई समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर रोहित सिंह ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। बैठक में विभिन्ना विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
कलेक्टर ने अपूर्ण शाला भवनों के निर्माण की गति एवं इनकी स्थिति की सही.सही जानकारी प्रस्तुत ना करने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र इनका निर्माण कराने के जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि शिक्षकों को अब तक मानदेय का भुगतान ना किए जाने के मामले की जांच कराने के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में डयूटी लगाने के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा मौजूदा वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। लिहाजा अधिकारी बजट राशि का समय सीमा में उपयोग करना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में बजट राशि लेप्स ना होने पाए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे यह देखें कि स्वरोजगारमूलक योजनाओं में अब तक कितने हितग्राहियों को राशि का वितरण हो चुका है और कितने हितग्राहियों को राशि का वितरण नहीं हुआ है।
कलेक्टर ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए गठित किए जाने वाले दलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए समुचित कार्यवाही करने के खनिज अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक गभर्वती माता का पंजीयन कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि इसमें सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है। एक भी गभर्वती माता पंजीयन से छूटनी नहीं चाहिए। कलेक्टर ने गभर्वती माताओं का पंजीयन करने में उदासीनता बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्व कार्यवाही करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों केा तत्परता से निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। खासकर 100 दिन से अधिक की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने एल.1 पर ही शिकायतों का जवाब दर्ज ना कराने पर अप्रसन्नाता जताते हुए एल.वन पर ही शिकायतों का जवाब दर्ज करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।