परीक्षा केंद्र बने स्कूलों का समय दोपहर 1 से 5 बजे तक
ग्वालियर। माशिमं द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से सुबह 9 से 12 बजे तक किया जा रहा है। ऐसे शासकीय व अशासकीय विद्यालय, जिन्हें परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनका समय दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक परीक्षा समाप्ति तक रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर ने बताया कि परीक्षा दिवसों में जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संचालन का समय दोपहर एक बजे से 5 बजे तक किया गया है। जबकि शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षाएं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार ही संचालित रहेंगी।