पनीर और घी के लिए सैंपल
शिवपुरी। शहर के बाजार में खाद्य व आपूर्ति विभाग ने मंगलवार को सैंपल लिए। इस दौरान अस्पताल चौराहे स्थित गोयल डेयरी से पनीर का एक सैंपल लिया गया, जबकि 14 नंबर कोठी स्थित अशोक किराना स्टोर से घी व वनस्पति के सैंपल लिए गए। इसी तरह बीते रोज सुमन बेकरी से कुकीज और पाव के सेंपल भी लिए गए। खाद्य व अपमिश्रण अधिकारी जेएस राणा ने बताया कि मिलावटखोरों के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में यह सैंपल लिए गए हैं।