न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्ना, 16 को सौंपेंगे ज्ञापन
दतिया। न्यू बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ जिला दतिया की बैठक जिला अध्यक्ष अरविन्द सिंह यादव के नेतृत्व में गंगोटिया हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक में एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू की आधारभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में समस्याओं के निराकरण के लिए 16 मार्च 2020 को सीएमएचओ दतिया को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में रेखा वर्मा जिला उपाध्यक्ष, गीता दीक्षित, इन्दू राव, रुचि गुप्ता, रंजना दुबे, रिकनी जाटव, संध्या अहिरवार, भगवती चौरसिया, आशा बौद्ध, लीला बिलगैया, रामसखी नायक, महेश दत्त रावत, रमेश गुप्ता, सन्तोष पटवा, सन्तोष राठौर, जवाहर सिंह चौहान, आलोक जाटव, रेहाना बेगम, मीनू अड़जारिया, रामकुमारी श्रीवास्तव, हेमलता राजपूत, पारवती भगत, सविता भट्ट, रेशम कपासिया, नीलम अहिरवार, सीमा तिवारी आदि उपस्थित रहे।