निजी टेलीकॉम कंपनी ने खोदी सड़क, लोगों ने की शिकायत

निजी टेलीकॉम कंपनी ने खोदी सड़क, लोगों ने की शिकायत


भितरवार। नगर में लोगों की मांग पर शासन द्वारा जैसे-तैसे सड़क का निर्माण कराया जाता है, परंतु निजी टेलीकॉम कंपनी के लोग सड़क को खोदकर गड्ढे कर देते हैं और अपना काम करके सड़क का मेंटेनेंस कराए बिना ही चले जाते हैं। निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा करैरा तिराहे पर खुदाई कराई जा रही है और गड्ढों के केबिलों को जोड़ने का काम कराया जा रहा है। बताया जाता है कि दो साल पहले ही एमपीआरडीसी द्वारा 44 करोड़ की लागत से करैरा तिराहा रोड का निर्माण कराया गया, परंतु निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा जगह-जगह पर खुदाई कराकर सड़क पर गड्ढे कर दिए हैं जिससे पूरी सड़क खराब हो रही है और उखड़ने लगी है। टेलीकॉम कंपनी अपना काम कराने सड़क को खोद तो देती है, लेकिन काम खत्म होने के बाद सड़क का बिना मेंटेनेंस कराके चली जा रही है। सड़क का मेंटेनेंस नहीं कराने के कारण जगह-जगह से उखड़ने लगती है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है।