मृतक के परिजन को दी 5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि
पिछोर। पिछोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जनकपुर के धवा गांव निवासी जगदीश पुत्र कमल सिंह कुशवाह की विगत दिनों करंट से असमय मौत हो गई थी। मृतक युवक के संबल योजना तहत पात्र हितग्राही होने के कारण ग्राम पंचायत जनकपुर द्वारा मृतक के परिजन को मंगलवार को 5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सरपंच बलराम सिंह यादव, सचिव कमल सिंह परिहार, सह सचिव उदयभान शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वृंदावन बघेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।