मॉरिशस एयरपोर्ट पर भारत के 100 से ज्यादा छात्रों को फ्लाइट में चढ़ने से रोका

भोपाल । भारत के 100 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स को मॉरिशस एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह मुंबई आ रही फ्लाइट में चढ़ने से रोका दिया गया। एयर मॉरिशस और एयर इंडिया द्वारा चलाई जा रही इस फ्लाइट में टिकट कंफर्म होने के बाद भी छात्रों को चैक-इन नहीं करने दिया गया। सभी ने जब इसका विरोध किया तो मॉरिशस एयरपोर्ट पर पुलिस बुला ली गईं। यहां एसएसआर मेडिकल कॉलेज के इन सभी छात्रों में भोपाल के करीब 10 छात्र भी शामिल हैं। उनका कहना है कि यात्रा करने से रोके जाने के संबंध में न तो एयर मॉरिशस और एयर इंडिया दोनों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। टिकट की राशि भी रिफंड नहीं की है। मॉरिशस में फंसे भोपाल के अभी वर्मा ने भास्कर को बताया कि 18 मार्च को कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज की खबर मॉरिशस सरकार द्वारा जारी किए जाने के बाद सभी स्टूडेंट्स अपने घर जाने के लिए टिकट बुक करने लगे थे। अभी के मुताबिक फ्लाइट 22 मार्च को रवाना होने थी लेकिन भारतीय एयरबेस इंटरनेशनल उड़ानों के लिए 7 दिनों तक बंद किए जाने के कारण इस फ्लाइट को प्रीपोन करके 21 मार्च कर दिया गया था। अभी सहित करीब 100 छात्रों ने एयर मॉरिशस और एयर इंडिया के टिकट बुक किए थे। अधिकांश के टिकट कंफर्म भी हो गई थी। लेकिन स्टूडेंट्स जब एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उन्हें चैक-इन भी नहीं करने दिया गया। सिर्फ एयर मॉरिशस और महंगे टिकट वालों को ही फ्लाइट में एंट्री करने दी गई। अभी ने बताया कि 40 हजार से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक के टिकट वालों को फ्लाइट में एंट्री दी गई। बाकी सभी को आपका सीट नंबर नहीं आया है कहकर वापस कर दिया गया। जबकि छात्र सुबह 5 बजे से एयरपोर्ट पर चैक-इन के लिए लाइन में लगे हुए थे। छात्रों के अभिभावकों ने एयर इंडिया सहित प्रधानमंत्री कार्यालय में भी इसकी शिकायत की, लेकिन किसी ने भी इस कोई सार्थक जवाब नहीं दिया।