बिलौआ। कस्बे में शुक्रवार की सुबह से ही तहसीलदार आनंद गोस्वामी आरआई हरि सिंह शाक्य और बिलौआ पुलिस के द्वारा धारा 144 का एलाउंसमेंट किया गया एनाउंसमेंट में बताया कि एक भी स्थान पर 4 से अधिक लोग एकत्रित न हो। यदि ऐसा पाया जाता है तब उन पर धारा-144 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाड़े के सामने मारुति वैन चलाने वालों ने स्टैंड बना रखा है। इससे बाजार का मेन रास्ता जाम हो जाता है और वहां से निकलने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस ने रास्ते में रखी हुई मारुति वैन टम-टम आदि वाहनों को हटवाया और उन्हें बड़वाले कुएं के पास बने ग्राउंड में साइड से लगवाया। यही स्थिति नगर के मैन बाजार में भी है। इसके संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर कई शिकायतें कस्बे के नागरिकों द्वारा की गई है। इन्हीं शिकायतों को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएन करोलिया, पटवारी कैलाश पंडोलिया अपनी टीम के साथ पहुंचे और सड़कों पर होने वाले अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान एक दुकानदार का 100 रुपए का चालान काटा गया। वहीं अनिल चौरसिया पर बर्तन की दुकान नाली के बाहर सामान रखकर लगाई गई थी, इसका भी 100 रुपए का चालान काटा गया है। हरिवल्लभ यादव, गोविंद चौरसिया यह दोनों कपड़े की दुकान लगाते हैं, इनका भी सामान रोड पर पाकर इनका भी 100 रुपए का चालान काटा गया। चनरानाम कुशवाह और शंकर लाल चौरसिया सब्जी की दुकान लगाते हैं इनका सामान भी दुकान के बाहर रास्ते पर रखा था और इनका भी 100 रुपये का चालान काटा गया।
मैन रोड़ पर अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए थे फिर भी लोग अपनी दुकानें सजाकर बैठ गए। जिन छह दुकानदारों के चालान काटे गए हैं वह अपना सामान बाहर रखे हुए थे।
एलएन करोलिया, सीएमओ, नगर परिषद बिलौआ।
जिले में धारा 144 लगी हुई है। तहसीलदार आनंद गोस्वामी के साथ में कस्बे में धारा-144 लागू होने का एनाउंसमेंट किया गया। जहां अतिक्रमण कर रखा था उसे हटवा दिया गया है।
सुरेंद्र राजोरिया, थाना प्रभारी, बिलौआ।