मेला में अव्यवस्थाओं से नाखुश दुकानदार

मेला में अव्यवस्थाओं से नाखुश दुकानदार


भांडेर। भांडेर में आयोजित मेले में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। मेले में जगह जगह गंदगी का आलम मचा हुआ है। कहने को तो मेला समापन पर आ गया। लेकिन लोगों का कहना है मेले कब लगा और कब खतम होगया पता ही नहीं चला।


इन दिनों भांडेर में चल रहे मेले के समापन में अब कुल 6 दिन शेष रह जाएंगे। लेकिन मेला अपने रंग में आ ही नहीं पाया। नप भंग होने और प्रशासन द्वारा आयोजन अपने हाथ में लेने के बाद आयोजन को लेकर जिस प्रकार की रणनीति बनाई थी उससे लग रहा था कि इस बार मेला हटकर लगेगा। लेकिन मेला जिस योजनाबद्ध तरीके से लगना था, नहीं लग पाया। इस कारण मेले में व्यापार करने आये दुकानदार परेशान हो रहे हैं। मुख्य रूप से सुरक्षा, पेयजल, सफाई, अपर्याप्त रोशनी तथा टॉयलेट-शौचालय को लेकर शिकायतें हैं जिन्हें लेकर दुकानदार वर्ग में असंतोष व्याप्त है।


तीन चोरियां हो चुकी हैं


मेला आयोजन को लेकर योजना थी कि मेला स्थल को चारों तरफ से कवर्ड कर आने-जाने हेतु तीन प्रवेशद्वार सीसीटीवी युक्त रखे जाएंगे। लेकिन यह प्लानिंग केवल घोषणा मात्र बन कर रह गई। हालांकि कवर्ड करने अस्पताल-पथनवाली रोड पर सड़क से सटकर कुछ टट्टर लगे, निवास संबंधी अतिक्रमण हटाये गए। लेकिन न तो तीन प्रवेशद्वार बन पाए और न ही सीसीटीवी लग पाए। ऐसे में यहां एक दुकान में चोरी और दो दुकानदारों के मोबाइल चोरी हो गए। रात्रि में पुलिस गश्त का अभाव और रात्रि में अपर्याप्त रोशनी के अभाव में अपने सामान की सुरक्षा को लेकर दुकानदारों को रतजगा करना पड़ रहा है।



इनका कहना है


रात में डायल 100 गश्त कर रही है। इसके अलावा यदि दुकानदारों को सुरक्षा को लेकर शिकायतें हैं तो थाने पर आकर आवेदन दें, हम कार्यवाही करेंगे।


वेदेन्द्र सिंह कुशवाहा


थाना प्रभारी भांडेर


मेले में सुरक्षा का बंदोबस्त नहीं है। तीन-चार दिन पहले रात्रि में किसी ने पर्दा काटकर मेरा पर्स और मोबाइल की-पैड चुरा लिया। अगले दिन शिकायत के लिए थाने गया लेकिन बाद में आने की कहा। फिर जा नहीं पाया। चोरी के डर से रात में सो भी नहीं पा रहे हैं।



समीर खान दुकानदार


निवासी- मोठ