मेला कार्यक्रमों में हुआ फेरबदल
भांडेर । भांडेर में चल रहे श्रीरामलीला मेले की रौनक फीकी नजर आ रही है। मेला होलिका दहन के एक दिन पहले संपन्न हो जाएगा। नगर परिषद द्वारा मेला श्रीरामलीला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए जो पोस्टर फ्लेक्स लगवाए गए थे। उसके अनुसार दो मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तथा 6 मार्च को दंगल और स्थानीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाना था। लेकिन अब अखिल भारतीय कवि सम्मेलन पर वित्तीय बजट की मार के चलते निरस्त होने का संकट मंडराने लगा है। इसका नमूना कवि सम्मेलनों की तारीख में हुए फेरबदल के रूप में देखने को मिल रहा है। जिसमें 6 मार्च को होने वाले स्थानीय कवि सम्मेलन को अब दो मार्च को आयोजित किया जाएगा। नपं का प्रभार संभाल रहे सुरेश राजौरिया के अनुसार बजट के अभाव में कवि सम्मेलन में फिलहाल यह संशोधन किया गया है। वहीं दंगल की तारीख में भी फेरबदल हुआ है और अब यह 6 मार्च की जगह 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा।