महुअर नदी के पास वाहन से टकराकर युवक घायल
डबरा। तेज रफ्तार से चले आ रहे एक वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। घटना के बाद युवक का पिता थाने पहुंचा और वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। घटना रविवार की है। मोहना थाना क्षेत्र की महुअर नदी के पास युवक मुकेश पुत्र लट्टू धाकड़ जा रहा था तभी सामने से आ रहे वाहन एमपी 09 एचजी 5572 के चालक ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से मुकेश को चोट लगी है। थाने में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।