महिला का जला हुआ शव हाइवे के पास मिला
डबरा। ग्वालियर-झांसी हाइवे पर रविवार को एक अज्ञात महिला का पूरी तरह से जला पड़ा मिला है। महिला साड़ी पहने है। पैरों में बिछिया पहने है और माथे पर बिंदी लगी है। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही बिलौआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। महिला के शव के पास एक बोतल पड़ी मिली है। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। उसका सोमवार दो मार्च को पीएम होगा। पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ क्या वारदात हुई है, इसका भी खुलासा हो सकता है।
महिला का पूरी तरह से जला हुआ शव बिलौआ थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आईटीएम यूनिवर्सिटी के पास हाइवे किनारे पड़ा था। इसकी सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मामले को लेकर बिलौआ थाना प्रभारी अखिलेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि जले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके पास से ऐसी कोई चीज भी बरामद नहीं हो सकी है जिससे उसकी पहचान हो सके। शव के पास एक बोतल मिली है। महिला के शव को देखकर उसकी उम्र करीब 25 साल तक कही जा सकती है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।