मदद करने रुका बाइक सवार, मारपीट कर बाइक व नगदी लूटी

मदद करने रुका बाइक सवार, मारपीट कर बाइक व नगदी लूटी


ग्वालियर। बाइक खराब होने पर सड़क किनारे खड़े एक युवक की मदद के लिए दूसरा बाइक सवार युवक रुका और लुटेरों का शिकार हो गया। जैसे ही मदद करने युवक रुका तो 3 और बदमाश झाड़ियों से कूदकर सड़क पर आ गए। मारपीट कर युवक से बाइक, 450 रुपये, 2 मोबाइल व अन्य सामान लूट ले गए। वारदात शनिवार शाम 7.30 बजे पनिहार मऊच घाटी पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 4 बदमाशों पर लूट का मामला दर्ज किया है।


चीनौर रोड पनिहार निवासी धर्मवीर (25) पुत्र उत्तम पाल किसान है। शनिवार को वह ग्वालियर आया था, उसे कुछ खरीदारी करनी थी। खरीदारी कर वह वापस जा रहा था शाम 7.30 बजे वह मऊच घाटी पनिहार क्षेत्र से गुजर रहा था। सुनसान रास्ते पर एक बाइक सवार युवक खड़ा दिखाई दिया। जो बार-बार बाइक की किक मार रहा था, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी। धर्मवीर को देखकर उसने मदद का इशारा किया। बाइक सवार को अकेला देख वह मदद के लिए रुक गया। उसके रुकते ही झाड़ियों में छिपे 3 और बदमाश बाहर निकल गए। सभी ने धर्मवीर पाल को पकड़कर जमकर पीटा। उसकी बाइक, 450 रुपये, दो मोबाइल, टिल्लू पंप सहित पर्स छीन लिया। इसके बाद उसे धमकाते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ने किसी तरह एक राहगीर की मदद से पनिहार थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन करने के बाद 4 बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया है।



यह था हुलिया


पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि जिस युवक की मदद करने वह रुका था उसकी उम्र 25 साल के लगभग होगी। उसका चेहरा गोल था और रंग गेहुंआ था। इसके बाद 3 लड़के और आ गए। उनकी भी उम्र 25 से 30 साल होगी। दो की लंबाई ठीक थी, लेकिन एक छोटे कद का था। इसी आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है।


शादी से लौट रहे युवक से मोबाइल झपटा


उपनगर ग्वालियर के गोसपुरा नंबर 2 निवासी अजय पुत्र गोविंद सिंह गहलोत निजी कंपनी में कर्मचारी है। शनिवार को वह एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर थे तभी उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव करने के लिए मोबाइल बाहर निकाला और बात करते-करते आगे चलने लगे। तभी पीछे से एक युवक आया और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद कुछ दूरी पर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला जांच में ले लिया है।