क्रिकेट मैच का शुभरंभ

क्रिकेट मैच का शुभरंभ


खूजा। जिले के ग्राम बडेरा सोपान में क्रिकेट मैच के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी लश्करी द्वारा फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया गया। इस मौके जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष समीर सिद्धकी तुलाराम दीपक पाल सरपंच बिशनपुरा सरपंच बडेरा सोपान पंकज राजपूत पूर्व सरपंच मातादीन राजपूत सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष मानंसिह राजपूत इमरान खान कल्याण ंसिह पाल सुमित शर्मा आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। आयोजक मनोज राजपूत सभी लोगों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।