किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया संदेही

किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया संदेही


डबरा। मोहना थाना क्षेत्र के कारदेव कॉलोनी से एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया। फरियादिया ने बताया कि वह 24 फरवरी सुबह किसी काम से बाहर गई थी। जब घर वापस पहुंची तो उसकी 16 वर्षीय बेटी दिखाई नहीं दी। बेटी के घर पर नहीं होने पर आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। फरियादी ने शनिवार को थाने पहुंचकर संदेश के आधार पर दतिया निवासी राजेश आदिवासी के खिलाफ किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने संदेही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।