किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया संदेही युवक
डबरा। शहर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी से एक युवक 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। फरियादी ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी रविवार को दोपहर 3.30 बजे किसी काम बाजार गई थी और शाम तक घर नहीं लौटी। देर शाम तक जब बेटी घर नहीं आई तो फरियादी ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। बेटी के लापता होने पर फरियादी सोमवार को थाने पहुंचा और संदेह के आधार पर अजय उर्फ ध्यानू शाक्य के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने संदेही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।