केक लेकर घर जा रहे युवक से की मारपीट

केक लेकर घर जा रहे युवक से की मारपीट


डबरा। शहर थाना क्षेत्र गुप्तापुरा में गतदिवस केक लेकर घर जा रहे युवक के साथ आधा दर्जन लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार, गुप्तापुरा गली नंबर 2 निवासी राजू सेन पुत्र रामानंद सेन ने बताया कि उसका भाई मनीष सेन (25) शनिवार की शाम केक लेकर घर वापस लौट रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले अनिल, पंकज, अरविंद, सुनील, निखिल, नीरज एवं तीन अन्य युवकों ने उसके भाई का रास्ता रोक लिया तथा अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। उक्त आरोपितों में से पंकज जोशी ने मनीष पर हथोड़े से वार कर दिया। इससे उसकी कमर में गंभीर चोट आई है।