कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल- डॉ. मिश्रा

कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल- डॉ. मिश्रा


बडौनी। प्रदेश की कांग्रेसी सरकार हर मोर्चे पर विफल है । यह सरकार वादाखिलाफी कर रही है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कह रहे हैं कि हमारे पास बजट नहीं है। यदि बजट नहीं था तो आइफा अवॉर्ड कहां से करा रहे हो, फिल्म फेस्टिवल पर सौ करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इन सब चीजों के लिए बजट है पर किसान के लिए बजट नहीं है। यह आरोप पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को बड़ौनी के घोटेश्वर मंदिर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लगाए। उन्होंने कहाकि सरकार की नीतियों के कारण किसान परेशान हो रहा है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुकेश बेड़र ने दिया। इस मौके पर बड़ौनी नगर परिषद अध्यक्ष सावित्री किशोर सूत्रकार, राजेंद्र खटीक, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, वीर सिंह यादव, बृजेश यादव, दंगल यादव, सोनू इटोरिया, भूरे चौधरी आदि मौजूद रहे।