जिम्मेदारों की अनदेखी से लोगों ने सड़क खोदकर बनाई अस्थायी नाली

जिम्मेदारों की अनदेखी से लोगों ने सड़क खोदकर बनाई अस्थायी नाली


पिछोर। नगर परिषद की अनदेखी के कारण वार्ड क्रमांक 10 के रावतपुर में रहने वाले लोगों को कीचड़ और गंदगी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि नगर परिषद द्वारा वार्ड में आवागमन सीसी रोड तो बनवा दी है, लेकिन अभी तक नाली का निर्माण नहीं कराया है। नाली नहीं बनाने के कारण घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए सड़क को खोदकर अस्थायी नाली बना दी है। इस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है और लोगों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है।


गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 10 में नगर परिषद द्वारा लगभग पांच साल पहले सीसी रोड का निर्माण तो करवा दिया गया, परंतु पानी की निकासी के लिए नाली बनवाना भूल गए। गलियों में नाली नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है। इसके अलावा सफाई नहीं कराने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। गलियों में फैल रही गंदगी से परेशान लोग कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।


 

लोगों ने खुद ही बनाई नाली


नगर परिषद द्वारा वार्ड में नाली निर्माण नहीं कराए जाने से घरों से निकलने वाला गंदा घर के बाहर सड़क पर ही भरा रहता था। इससे लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। सड़क पर भरने वाले गंदे पानी से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद से कई बार शिकायत की, परंतु उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पार्षद द्वारा समस्या का निराकरण नहीं किए जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने अपने स्तर से घर के आगे कच्ची नाली बना ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों के आगे बनी कच्ची नाली में गंदा पानी भरा होने के कारण मच्छर मक्खी पनप रहे हैं। इससे मच्छरजनित बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।


 

इनका कहना है


वार्ड के जिस क्षेत्र में नालियां नहीं बनी हैं वहीं शीघ्र ही नालियों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे लोगों गंदगी और कीचड़ से निजात मिल सके।


रामेश्वर दयाल यादव, सीएमओ, नगर परिषद पिछोर।