जप्तशुदा वाहन के आधिपत्य संबंधी जानकारी आमंत्रित

जप्तशुदा वाहन के आधिपत्य संबंधी जानकारी आमंत्रित


दतिया। जिला आबकारी अधिकारी दतिया ने मदिरा के अवैध परिवहन में जप्तशुदा वाहन क्रमांक एम.पी.32 एम.बी. 9409 का आधिपत्य रखने वाले व्यक्तियों से कहा है कि उक्त वाहन का प्रकरण न्यायलय में राजसात हेतु विचाराधीन है। यदि किसी व्यक्ति के पास उक्त जप्तशुदा वाहन का आधिपत्य है, तो वह 15 दिवस के अंदर जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय दतिया को इस बारे में अवगत करा सकते हैं, अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही कर वाहन राजसात की कार्यवाही की जाएगी।