जमीन के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में हुआ विवाद, क्रॉस मामले दर्ज
डबरा। बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम सांतलपुर में जमीन के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया और दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट की। फरियादी रामस्वरूप (55) पुत्र रतिराम कुशवाह निवासी ग्राम सांतलपुर ने बताया कि वह शनिवार को सुबह 8 बजे घर पर बैठा था। तभी धर्मेन्द्र कुशवाह मेरे पास आया और जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ने लगा। जब मैंने जमीन का बंटवारा करने से मना कर दिया तो उसने गालियां दी और मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी धर्मेन्द्र (25) पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि वह शनिवार को सुबह 8 बजे घर पर था। जब मैंने पिता से अपनी हिस्से की जमीन देने की बात कही तो उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दी। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उन्होंने बड़े भाई शिवचरण के साथ मिलकर मारपीट की। दोपहर में थाने पहुंचे दोनों पक्ष के फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस मामले दर्ज कर लिए हैं।