इंदौर में सात किमी मार्ग पर पंगत में बैठकर 10 लाख लोग करेंगे भोजन
इंदौर । पितृ पर्वत पर विराजे पितरेश्वर हनुमान के नौ दिनी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन मंगलवार को नगर भोज के साथ होगा। इसमें बड़ा गणपति से लेकर पितरेश्वरधाम तक सात किलोमीटर मार्ग में दस स्थानों पर भोजन कराया जाएगा। हर स्थान पर एक लाख लोगों को भोजन कराया जाएगा। इसमें रामभाजी, पूड़ी और नुक्ती परोसी जाएगी। इसके लिए एक हजार महिलाओं समेत 10 हजार लोग लगेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि शिव पुराण और रामकथा के साथ सग्रहमख अतिरुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद पितरेश्वर हनुमान को भोग लगाकर शाम 4 बजे से नगर भोज शुरू होगा। इसमें हर स्थान पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। संभवतः नगर भोज का ये देश का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसमें सड़क के एक तरफ भोजन कराया जाएगा।
भोजन प्रसाद देशी घी से बनाया जाएगा। 25 हजार लोग व्यवस्थाओं की कमान संभालेंगे। इंदौर सहित रतलाम, दाहोद, कोटा, जयपुर, बांसवाड़ा और जयपुर से भी हलवाई आए हैं। हंसदास मठ, नृसिंह वाटिका, व्यास बगीची, एचपी गोदाम के पास सामुदायिक परिसर, मेहंदी परिसर, पंचशील नगर, बिजासन मंदिर, गोम्मटगिरि, गांधी नगर और श्री पितरेश्वर हनुमान धाम की 10 भोजनशालाओं में प्रसाद बनाया जा रहा है। इन स्थानों पर ही भोजन कराया जाएगा।
2 हजार डिब्बे घी
90 ड्रम तेल
1 हजार क्विंटल आटा
1 हजार क्विंटल शकर
500 क्विंटल बेसन
500 क्विंटल आलू
500 क्विंटल सब्जी
इनके पास जिम्मेदारियां
आयोजन की जिम्मेदारी विधायक रमेश मेंदोला के नेतृत्व में राजेंद्र राठौर,चंदू राव शिंदे, आनंद राव शिंदे, गोलू शुक्ला, आनंद पुरोहित, हरिनारायण यादव, राजेंद्र राठौर, महेश दलोत्रा, सुमित मिश्रा आदि के पास है।