हिमाचल के डेरा साहिब यात्रा के लिए रवाना हुआ सिख समुदाय का जत्था
टेकनपुर। हिमाचल प्रदेश स्थित डेरा साहिब की यात्रा के लिए मंगलवार को टेकनपुर के ग्राम समाया छोटी अकबई स्थित गुरुद्वारा साहिब से 300 महिला-पुरुष का जत्था सुबह 8 बजे रवाना हुआ। जत्थे का नेतृत्व गुरुद्वारे के प्रधान सेवक बाबा जितेन्द्र पाल सिंह और माता हरजीत कौर कर रहे हैं।
बाबा गुरनाम सिंह ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष जाती है। यात्रा का उद्देश्य श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होना रहता है। उक्त यात्रा पहले एक वाहन से रवाना होती थी, परंतु श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते अब तीन ट्रक वाहनों से जा रही है। यात्रा स्वर्ण मंदिर से होते हुए हिमाचल प्रदेश स्थित बाबा बडफाग सिंह डेरा साहिब पहुंचेगी। यात्रा में गुरनाम सिंह, बलजीत सिंह, जसपाल सिंह, मिंटू सिंह, गीता सिंह, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, निर्मल सिंह, गुरपाल सिंह, बलजीत कौर, जसमीत कौर, सिमरन कौर सहित 300 महिला-पुरुष शामिल हुए।