ग्राम किशोरगढ़ में दो लोगों ने मिलकर युवक से की मारपीट

ग्राम किशोरगढ़ में दो लोगों ने मिलकर युवक से की मारपीट


डबरा। चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम किशोरगढ़ में दो लोगों ने मिलकर एक युवक से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। फरियादी हरिसिंह (30) पुत्र होतम जाटव निवासी ग्राम किशोरगढ़ ने बताया कि वह शुक्रवार को रात 8 बजे घर जा रहा था। रास्ते में खड़े हाकिम और कालू जाटव ने रोक लिया और गाली देने लगे। जब मैंने उनका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शनिवार को थाने पहुंचकर फरियादी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच में लिया है।