ग्राम बरई में आयोजित शिविर में लोगों ने किया योग
डबरा। पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा ग्राम बरई में मां गायत्री विद्या मंदिर बरई में मंगलवार से योग शिविर का आरंभ किया गया। इसमें लोगों ने योग क्रियाएं की साथ ही योग को जाना। यह योग शिविर पांच दिनों तक चलेगा। इसमें हरिद्वार पतंजलि योग संस्थान से आए शैलेंद्र श्रीवास्तव योग प्रचारक बताएंगे कि योग से कई बीमारियां कैसे दूर हो जाती हैं।