गोवई गांव से दो अज्ञात चोर बकरी ले गए
डबरा। बिजौली थानाक्षेत्र के गोवई गांव में दो लोग बकरी चोरी कर ले गए। वारदात के बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादिया रामसिया पुत्र फुंदीलाल बघेल ने थाने पहुंचकर बताया कि रविवार को दो अज्ञात लोग आए और उसकी बकरी को चोरी कर ले गए। बकरी की कीमत पांच हजार रुपए बताई गई है। फरियादी की शिकायत पर थाने में दो अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।