घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
डबरा। मोहना थाना क्षेत्र के ग्राम मोहना में खेल मैदान के पास स्थित मकान में घुसकर दो लोगों ने एक महिला से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया बबली (40) पत्नी युसुफ खान निवासी मोहना ने बताया कि वह रविवार को रात 11 बजे मोहल्ले में रहने वाले पप्पी चौधरी और दीपू चौधरी जबरन घर में घुस आए और अश्लील गालियां देने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया ने सोमवार को थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।