घाटमपुर में रास्ता रोककर वृद्ध से की मारपीट, मामला दर्ज

घाटमपुर में रास्ता रोककर वृद्ध से की मारपीट, मामला दर्ज


डबरा। भितरवार थाना क्षेत्र के घाटमपुर में दो लोगों ने मिलकर एक युवक वृद्ध का रास्ता रोक लिया और मारपीट की। फरियादी मंशाराम (60) पुत्र श्यामलाल बाथम निवासी घाटमपुर ने बताया कि वह सोमवार को रात 9.30 बजे घर जा रहा था। रास्ते में खड़े कमल किशोर और राजू बाथम ने मुझे रोक लिया और गाली गलौच करने लगे। जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रात को थाने पहुंचकर फरियादी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया